उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तार - कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर

झांसी के कोतवाली क्षेत्र में लड़कियों ने एक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छेड़खानी का आरोप.
कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छेड़खानी का आरोप.

By

Published : Jan 12, 2021, 6:08 PM IST

झांसी : जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लड़कियों ने कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छेड़खानी का आरोप लगाया और पुलिस से शिकायत की. लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल कोतवाली क्षेत्र में स्थित कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर एक व्यक्ति कम्प्यूटर सिखाने का काम करता था. आरोप है कि कम्प्यूटर सीखने आने वाली लड़कियों से वह छेड़खानी करता था. मंगलवार को कई लड़कियों ने इस हरकत की पुलिस से शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अभी यह प्रकरण संज्ञान में आया है. एक व्यक्ति के खिलाफ कुछ लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की शिकायत सामने आई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details