झांसी : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने आशिक मिजाज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने उल्दन और बड़ागांव थाने में ऐसे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होकर महिलाओं और लड़कियों की परेशान करते हैं.
लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वालों पर केस दर्ज
झांसी पुलिस ने महिला सुरक्षा अभियान के तहत जिले में शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील गाने और हरकतें करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उल्दन थाने के सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने मध्य प्रदेश के रहने वाले रोहित रैकवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत के मुताबिक आरोपी रोहित बंगरा चौराहे पर खड़ा होकर लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाता था और उन पर फब्तियां कसता था. आरोपी के खिलाफ धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया है.
वहीं बड़ागांव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने मध्य प्रदेश के रहने वाले अभिषेक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक ये सभी आरोपी गढ़मऊ झील के पास महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें करते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294 के तहत केस दर्ज किया है.