उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi News: दतिया शादी समारोह में गए फोटोग्राफर का ग्वालियर में शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी में 5 दिनों से लापता फोटोग्राफर का शव (Jhansi Photographer dead body) ग्वालियर में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/ghazipur/ghazipur-girlfriend-stabbed-to-murder-accused-arrested/up20230211171747748748115
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/ghazipur/ghazipur-girlfriend-stabbed-to-murder-accused-arrested/up20230211171747748748115

By

Published : Feb 11, 2023, 8:18 PM IST

झांसीः जनपद में 5 दिनों से लापता चल रहे एक युवक का शव मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिला है. वह घर से दतिया में फोटोग्राफी करने के लिए निकला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसका कैमरा, 18 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड भी गायब है.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के गढ़मऊ गांव का रहने वाला 20 वर्षीय जितेंद्र प्रजापति 4 सालों से शादी-समारोह में फोटोग्राफी का काम कर रहा था. मृतक जितेंद्र के पिता तीरथदास प्रजापति ने शनिवार को बताया कि 4 फरवरी को वह टीकमगढ़ से एक शादी में फोटोग्राफी कर 5 फरवरी घर वापस आया था. उसी दिन शाम को उसे दतिया में एक शादी में फोटोग्राफी करने जाना था. मृतक जितेंद्र के पिता ने बताया कि वह अपने मित्र संकेत साहू को फोन कर बुलाया. वहीं, संकेत को उसने दो हजार रुपये दिए. इसके बाद वह संकेत के साथ बाइक पर बैठकर दतिया के लिए रवाना हो गया.

जितेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर कार से जाते हुए मोबाइल से एक स्टोरी भी लगाई थी. जहां उसने बताया कि सुबह घर आएगा. फिर रात 10 बजे लगभग उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मृतक के पिता ने बताया कि 6 फरवरी को दिनभर कॉल लगाते रहे लेकिन बेटे का कोई पता नहीं चला सका. इसके बाद 7 फरवरी को बड़ागांव थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, 9 फरवरी को पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनके बेटे का ग्वालियर के चिनौर थाना क्षेत्र के नहर में शव मिला है.

मृतक जितेंद्र के पिता ने बताया कि हाथ में बने गुदे नाम से उसके शव की पहचान की. उन्होंने कहा बेटे का कैमरा, 18 हजार रुपये, मोबाइल और दो एटीएम कार्ड गायब हैं. साथ ही उन्होंने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार को वह बड़ागांव थाने में बेटे के हत्या की तहरीर देने गए. जहां थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने ग्वालियर के चिनौर थाने में तहरीर देने की बात कही. मृतक जितेंद्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है, उन्हें इंसाफ चाहिए.


यह भी पढ़ें- Murder In Ghazipur : प्रेमिका मोबाइल पर करती थी दूसरे से बात, शक होने पर प्रेमी ने चाकू से गोदकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details