उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई की मांग बुंदेलखंड के विद्यार्थियों की फीस की जाए माफ

एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने शनिवार को झांसी के जिला अधिकारी से मिलकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की फीस माफ किए जाने की मांग की और छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौपतें एनएसयूआई कार्यकर्ता
ज्ञापन सौपतें एनएसयूआई कार्यकर्ता

By

Published : Dec 6, 2020, 3:35 PM IST

झांसी: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक भरत व्यास समथर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की फीस माफ किये जाने की मांग की. एनएसयूआई ने इस मौके पर झांसी के डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा और विद्यार्थियों की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया.

ज्ञापन में कहा गया है कोविड महामारी की वजह से बुंदेलखंड के अधिकांश छात्र-छात्राएं फीस देने में असमर्थ हैं. ऐसे में उनकी शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पूरी फीस माफ की जाए. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आयी है, उनकी छात्रवृत्ति अतिशीघ्र दिलवाई जाए.

एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक भरत व्यास समथर ने कहा कि बुंदेलखंड एक पिछड़ा क्षेत्र है. यहां की अधिकांश आबादी किसान और मजदूर के रूप में काम करती है. कोरोना महामारी से हर वर्ग के व्यक्ति का आर्थिक नुकसान हुआ है. ऐसे में बुंदेलखंड के विद्यार्थियों को राहत देते हुए उनकी फीस माफ की जाने, और विद्यार्थियों की विभिन्न समस्यों को अतिशीघ्र दूर किए जाने को लेकर जिला अधिकारी को हम लोगों ने ज्ञापन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details