उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नोडल अधिकारी ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में की बैठक - कोविड कमांड सेंटर में बैठक

झांसी के नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल ने रविवार को कमांड कंट्रोल सेंटर में जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना केस के बढ़ने की वजह पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. वहीं डीएम ने नोडल अधिकारी को जिले की स्थिति से रूबरू कराया.

etv bharat
बैठक

By

Published : Sep 27, 2020, 9:01 PM IST

झांसीः नोडल ऑफिसर विकास गोठलवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में कोविड के हालातों पर चर्चा की.

बैठक में नोडल अधिकारी ने जनपद में लगातार बढ़ रहे कोविड पॉजिटिव केसों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह देखना जरूरी है कि पॉजिटिव रेट क्यों बढ़ रहा है. उन्होंने ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि पॉजिटिव केस के 2-4 घरों को ही कंटेनमेंट जोन बनाकर उनकी टेस्टिंग की जाए. नोडल अधिकारी ने सर्विलांस टीम को फिर से जागरूक करने पर बल दिया और टीम को सिम्टम्स वाले मरीज को अनदेखा न करने की सलाह दी. कहा कि कोविड हेल्प डेस्क में जो पॉजिटिव आएं उनका शत-प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में जहां ओपीडी हो रही है, वहां एंटीजन टेस्टिंग कराया जाना सुनिश्चित करें.

बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद में एल-1 हॉस्पिटल का मैनेजमेंट बेहतर है, जो मरीज आ रहे हैं वह ठीक होकर जा रहे हैं. उन्होंने जनपद में एल-2 हॉस्पिटल के संबंध में कहा कि बहुत मेहनत करनी होगी. रेलवे हॉस्पिटल और हाइटेक हॉस्पिटल को बेहतर ढंग से समस्त सुविधाओं के साथ क्रियाशील करने के लिए प्लान बनाकर कार्य करने की जरूरत है.

बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में कोविड में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में सीसीटीवी लगाए गए. वहां की सारी गतिविधियों को आईसीसीसी में देखा जा सकता है, जिससे वहां की मॉनिटरिंग सहज हो गई है. झांसी में 25 प्राइवेट हॉस्पिटल में एंटीजन टेस्टिंग शुरू कराई गई. इसके साथ ही कैंट हॉस्पिटल और नगर निगम के आश्रय गृह को भी एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया. जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित अन्य सभी प्रयासों की जानकारी दी.

नोडल अधिकारी के साथ अन्य सदस्य प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ. राधेश्याम गंगवार एसोसिएट प्रोफेसर गैरिऐटिक मेंटल हेल्थ, डॉ. विकास सिंघल संयुक्त निदेशक मलेरिया स्वास्थ्य भवन लखनऊ और डॉक्टर जीडी गुप्ता संयुक्त निदेशक झांसी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details