एनकाउंटर में झांसी पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश, तीन को लगी गोली - बदमाशों को गोली लगी
09:07 April 08
Encounter in Jhansi : एनकाउंटर में झांसी पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश, तीन को लगी गोली
झांसी :झांसी पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करती नज़र आ रही है. इसके चलते झांसी में एक बार फिर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें उपचार के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार झांसी जिले की टोड़ीफतेहपुर थाना पुलिस शुक्रवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान बड़वार झील के पास दो बाइकसवार चार लोग तेजी से आते हुए दिखे. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर बाइकसवारों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दोनों ओर से कई रांउड गोलियां चलीं. जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया गया है.
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि टोडी फतेहपुर पुलिस बड़वार झील के पास चेकिंग और रात्रि गश्त पर थी. तभी गुरसराय की ओर से दो बाइक पर चार लोग आते दिखे. रोकने का प्रयास करने पर बाइकसवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. बचाव में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें तीन बदमाश घायल हो गए. एक बदमाश को सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों ने टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढूरबई में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे. जिनके पास से डेढ़ लाख रुपये नगद और डेढ़ किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना भी बरामद हुआ. पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अरविन्द्र गुर्जर, सतेन्द्र गुर्जर, राजवीर गुर्जर और कुलदीप गुर्जर बताए हैं. इनमें दो बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
यह भी पढ़ें : Meerut News : किठौर विधायक शाहिद मंजूर के फोटो माफिया के साथ वायरल, जानें पूरा मामला