उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल, नगर निगम दस्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग - झांसी खबर

झांसी शहर के एक व्यापारी की पिटाई का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. व्यापारी को नगर निगम के सुरक्षा दस्ते के जवान पीट रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन व्यापारी नेता के साथ मारपीट से नाराज शहर के व्यापारियों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल
व्यापारी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 30, 2021, 2:48 AM IST

झांसी : शहर के एक व्यापारी नेता की पिटाई का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, शहर भर के व्यापारी आक्रोशित हो गए हैं. इस वीडियो में नगर निगम के सुरक्षा दस्ते के जवान व्यापारी नेता को पीटते और धक्का देते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद व्यापारियों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के अफसरों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

पिटाई की यह घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है. बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के निकट स्थित एक होटल पर नगर निगम के दस्ते की कार्रवाई के दौरान व्यापारी नेता और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ी कि व्यापारी नेता संतोष साहू की एक सुरक्षाकर्मी ने पिटाई कर दी. लगभग ढाई महीने बाद सोशल मीडिया पर पिटाई का यह वीडियो वायरल हुआ तो व्यापारी आक्रोशित होकर कार्रवाई की मांग करने लगे.

व्यापारी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस ड्राइवर को यूपी STF ने दबोचा, गैंग से जुड़े कई राज उगले

व्यापारी नेता संतोष साहू ने बताया कि उस वक्त ही घटना की जानकारी हमने तत्काल मेयर को दी थी. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. आज किसी व्यक्ति ने यह वीडियो वायरल किया तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और इस मामले की डीएम से शिकायत की गई. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच और मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details