झांसी: जेल में बंद पूर्व सभापति और सपा नेता गुलशन यादव द्वारा निगम की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. अपर नगर आयुक्त की देखरेख और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया.
झांसी नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के द्वारा निगम की जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं. प्रतिदिन कार्रवाई भी की जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को जेल में बंद झांसी नगर निगम के पूर्व सभापति और सपा के दिग्गज नेता गुलशन यादव के द्वारा निगम की जमीन पर किए अतिक्रमण को ध्वस्त कर कार्रवाई की गई है. अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त को इस जमीन पर कार्रवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे.
इसे भी पढ़े-अवैध निर्माण पर चला लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई