उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे टिकट काउंटर पर बैठने के साथ हों यात्रियों से जुड़ी सभी सुविधाएं: सांसद अनुराग शर्मा - टिकट काउंटर

यूपी के झांसी में नवनिर्मित आरक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के लिए सांसद अनुराग शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के लोग ही काउंटर से टिकट खरीदते हैं. शहर के लोग तो ऐप ले लेते हैं.

jhansi mp anurag sharma, anurag sharma, reservation center, ticket reservation center, ticket reservation center in jhansi  काउंटर से टिकट, सांसद अनुराग शर्मा, नवनिर्मित आरक्षण केंद्र
झांसी में नवनिर्मित आरक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के लिए सांसद अनुराग शर्मा पहुंचे.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:47 PM IST

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग शर्मा ने रेलवे के एक कार्यक्रम में कहा कि टिकट काउंटर से अक्सर गांव के लोग ही टिकट खरीदते हैं. शहर के लोग तो ऐप या फिर ऑनलाइन टिकट निकाल लेते हैं. रेलवे स्टेशन के सामने नवनिर्मित आरक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान सांसद ने पत्रकारों से यह बात कही.

जानकारी देते सांसद.

नवनिर्मित आरक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यहां पर आदमी आराम से इन्तजार कर सकता है. विशेष रूप से जो गांव से अपने लोग आते हैं, उनको आराम से बैठने की एक जगह होनी चाहिए. काउंटर पर टिकट अक्सर वही खरीदते हैं. शहर के लोग तो ऐप ले लेते हैं. उसी से टिकट निकाल लेते हैं. गांव का व्यक्ति बेचारा खुद आकर टिकट खरीदता है. यहां पर बैठने के साथ सभी सुविधाएं हों. यहां डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन का समय दिखाने के बाद यात्री स्टेशन के अंदर जाएं. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जब शामली की मनु बन गई 'झांसी की रानी', चोर को सिखाया सबक

झांसी स्टेशन के सामने यात्री शेड में नया आरक्षण केंद्र बनाया गया है. इससे पहले स्टेशन से सटे ही यह आरक्षण केंद्र संचालित हो रहा था. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद के अलावा रेलवे के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details