झांसी:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार चिकित्सीय सुविधा को बढ़ा रही है. वहीं दूसरी ओर झांसी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि उन्हें 7 महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
गर्भवती नर्स रचना बताती हैं, कि वह प्रेग्नेंसी में भी ड्यूटी कर रही हैं. बीते 7 महीने से बजट का हवाला देते हुए सैलरी नहीं दी गई. परिवार का ख्याल रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.