उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार, कहा- 7 महीने से नहीं मिली है सैलरी - हड़ताल पर झांसी मेडिकल कॉलेज नर्सिग स्टाफ

कोरोना वायरस के चलते नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को अधिक समय तक कार्यरत रहने को कहा गया है. वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज नर्सिंग स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि सैलरी नहीं मिलने के चलते उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.

झांसी ताजा समाचार
सैलरी नहीं मिलने पर नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार

By

Published : Mar 26, 2020, 9:54 AM IST

झांसी:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार चिकित्सीय सुविधा को बढ़ा रही है. वहीं दूसरी ओर झांसी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि उन्हें 7 महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

सैलरी नहीं मिलने पर नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार

गर्भवती नर्स रचना बताती हैं, कि वह प्रेग्नेंसी में भी ड्यूटी कर रही हैं. बीते 7 महीने से बजट का हवाला देते हुए सैलरी नहीं दी गई. परिवार का ख्याल रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

उमर फारूक का कहना है, कि सभी लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में जितनी भी नर्सिंग स्टाफ हैं, वह सभी कर्ज में डूबी हैं. सभी के घर समय से राशन नहीं पहुंच पा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-झांसी के व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details