उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कर्मचारियों का वेतन लंबित, मेडिकल कॉलेज ने दी यह सफाई - Maharani Laxmi Bai Medical College

झांसी मेडिकल कॉलेज ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित भुगतान के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी है.

झांसी मेडिकल कॉलेज
झांसी मेडिकल कॉलेज

By

Published : Nov 13, 2020, 3:54 AM IST

झांसी: जिले की महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में तीन महीने से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित भुगतान के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोरोना को देखते हुए इन कर्मचारियों को तीन महीने के लिए रखा गया था और इनका भुगतान जल्द कराने के लिए सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखा गया है.

मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. एन एस सेंगर ने बताया कि "कोविड के लिए तीन महीने के लिए आउटसोर्स पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रखा गया था. इनके तनख्वाह से जुड़ी समस्या थी. ठेकेदार को बुलाकर कहा गया है. अभी ज्ञात हुआ है कि इन्हें एक महीने का वेतन दे दिया गया है."

डॉ. सेंगर ने बताया कि "बाकी भुगतान के लिए एनएचएम से पैसा आना है. जिला स्वास्थ्य समिति की अनुमति मिल चुकी है. प्रधानाचार्य ने इस संबंध में डीएम और विभागीय सचिव से बातचीत की है. इस सम्बंध में एक पत्र प्रधानाचार्य की ओर से और एक पत्र डीएम के माध्यम से भेजा जा रहा है. उम्मीद है जल्द यह समस्या सुलझ जाएगी. कोशिश है कि दिवाली से पहले सभी की तनख्वाह मिल जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details