झांसी: तीन दिन पहले झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से पांच लावारिस बंदूकों की बरामदगी के मामले में जीआरपी झांसी ने लुधियाना से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर इन सभी को झांसी लाया गया है. सोमवार को जीआरपी झांसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनों आरोपी जम्मू-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं और हैदराबाद में एक सिक्योरिटी कम्पनी में नौकरी करते हैं.
पुलिस के मुताबिक, लावारिस बैग से पांच एसबीबीएल बंदूक और 23 कारतूस के अलावा दो शस्त्र लाइसेंस व सिक्योरिटी एजेंसी के कुछ परिचय पत्र मिले थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी राजौरी के रहने वाले हैं और हैदराबाद में एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते थे. इन्होंने राजौरी के रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाया था. बरामद हुए कुछ लाइसेंस फर्जी थे जबकि कुछ लाइसेंस की तारीख खत्म हो चुकी है. इन सब कारणों से ये लोग लाइसेंस ठीक करवाने असलहे लेकर राजौरी जा रहे थे. ट्रेन में चेकिंग के दौरान इनके सामने से ही पुलिस ने बैग उठाया था, लेकिन इन्होंने डर के कारण चुप्पी साध ली थी और ट्रेन से रवाना गए थे. पुलिस ने राजौरी के रहने वाले मोहम्मद रफी, संजय कुमार और यशपाल शर्मा को गिरफ्तार किया है.
तेलंगाना एक्सप्रेस से बन्दूक बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन व्यक्ति लुधियाना से गिरफ्तार - लुधियाना से तीन लोग गिरफ्तार
तेलंगाना एक्सप्रेस से बन्दूक बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन व्यक्तियों को जीआरपी झांसी ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है. एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और राजौरी के जिला प्रशासन से औपचारिक रिपोर्ट मिलने का हम इंतजार कर रहे हैं.
तेलंगाना एक्सप्रेस से बन्दूक बरामदगी मामला