झांसी: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत झांसी लोकसभा सीट पर हुए मतदान के प्रतिशत ने पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. भीषण गर्मी के बावजूद झांसी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान को लेकर खूब उत्साह दिखाया. इस लोकसभा सीट पर 67 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौथे चरण में हुए मतदान में झांसी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.
- यह मतदान प्रतिशत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से कुछ खास रोचक माहौल नहीं था.
- पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में भाजपा ने उमा भारती को, सपा ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव को, कांग्रेस ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को और बसपा ने सतीश मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा को प्रत्याशी बनाया था.
- इस बार भाजपा ने वैद्यनाथ के मालिक अनुराग शर्मा को पैराशूट प्रत्याशी के रूप में उतारा.
- कांग्रेस के सिंबल पर पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के भाई शिव शरण कुशवाहा और सपा ने पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया था.