झांसीः प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर झांसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भयंकर आग लग गयी. सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. वहीं, हादसे के बाद पूरा पटाखा का गोदाम मलबे में तब्दील हो गया. पुलिस व अग्निशमन अधिकारी टीम द्वारा रेस्क्यू कर टीम के साथ राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
थाना प्रेमनगर अंतर्गत बिजौली चौकी क्षेत्र के ग्राम सैयर में शुक्रवार की दोपहर झांसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आसपास अफरा तफरी मच गई. गांव निवासी रंजना ने बताया कि धमाके के बाद गांव में खलबली मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए थे. पटाखा फैक्ट्री के बिखरे पड़े सामानों से धुंआ निकल रहा था. जिसकी सूचना बिजौली चौकी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस के आला अधिकारी तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आग को काबू में कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस विस्फोट से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन फैक्ट्री के निकट बने मकानों में तेज धमाकों की वजह से दरारें पड़ गई हैं.