झांसी:जनपद में रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'झांसी महोत्सव' की शुरुआत हो चुकी है. महोत्सव का शुभारम्भ मंडलायुक्त ने किया. 7 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में मुक्ताकाशीय मंच पर सजने वाली हर शाम देश के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही सांस्कृतिक मंच पर झांसी के स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.
मुक्ताकाशीय मंच से रंगारंग 'झांसी महोत्सव' की हुई शुरुआत, मंडलायुक्त ने किया शुभारम्भ - मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा
उत्तर प्रदेश के झांसी में मुक्ताकाशीय मंच से शनिवार को 'झांसी महोत्सव' की शुरुआत हो चुकी है. सात दिन तक चलने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने किया.
इसे भी पढ़ें-झांसी: डिप्टी सीएम ने कहा - पूर्व सरकारों की जनगणना में अमीरों को बना दिया जाता था गरीब
इस प्रकार होंगे प्रोग्राम
बुंदेली लोक कलाकारों के अलावा 25 जनवरी को सोना महापात्रा का कार्यक्रम और 26 जनवरी को कवि सम्मेलन आयोजित होगा. वहीं 27 जनवरी को मालिनी अवस्थी और वडाली बंधुओं की प्रस्तुति होगी. 30 जनवरी को गायक पापोन अपनी प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही बुंदेलखंड के अन्य पहलुओं को भी उभारा जाएगा. इसमें एक जनपद, एक उत्पाद समेत कृषि आदि से जुड़े स्टॉल लगाएंगे. विभिन्न जनपदों से आए हस्तशिल्पी भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे. यहां करीब सौ से अधिक दुकानें लगाई जाएंगी.