उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी कंपनी ने उद्यमी पर ट्रेडमार्क कॉपी करने का लगाया आरोप

झांसी के उद्यमी प्रशांत सूरी की योग्या इंटरप्राइजेज को चीन की एक कंपनी ने नोटिस भेजा है. चीनी कंपनी ने प्रशांत सूरी पर ट्रेडमार्क कॉपी करने का लगाया है और नोटिस भी दी है. नोटिस के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की.

Chinese company copying trademark
चीनी कंपनी ने ट्रेडमार्क कॉपी करने का लगाया आरोप

By

Published : Jan 20, 2021, 9:27 PM IST

झांसी: जनपद के उद्यमी प्रशांत सूरी को चीन की एख कंपनी ने नोटिस भेजा है और उसके ट्रेडमार्क से मिलते जुलते ट्रेडमार्क के उपयोग का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट में कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस नोटिस के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की और भारत सरकार से इस पेटेंट को रद्द करने की मांग के साथ ही विदेशी कंपनियों को भारत में किसी भी तरह का पेटेंट नहीं देने की मांग की.

व्यापारियों ने कहा कि 28 सितंबर 2012 को चीन की एक कंपनी को भारतीय योग के नाम से भारत सरकार की व्यापार चिह्न रजिस्ट्री ऑफ मुंबई ने पेटेंट दे दिया. अब यह कंपनी मिलते जुलते नामों वाली भारतीय कंपनी को नोटिस देकर आपत्ति कर रही है. झांसी की भी एक कंपनी योग्या इंटरप्राइजेज को नोटिस दिया गया है.

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि बीजिंग की एक कंपनी ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी योग के नाम से 2012 में पेटेंट करा लिया है. हमने भारत सरकार से मांग की है कि तत्काल इस तरह की विदेशी कम्पनियों के पेटेंट रद्द होने चाहिए. अभी हमने बुंदेलखंड में आंदोलन शुरू किया है और बहुत जल्द दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे हैं. सरकार जब तक इस पेटेंट को रद्द नहीं करती, हमारा विरोध जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details