झांसी: जिलाधिकारी आंद्रा वामसी सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले लेकिन खुद नियमों का पालन करना भूल गए. शहर के निरीक्षण पर निकले डीएम को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की चेतावनी दी. डीएम ने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर बिना मास्क पहने निकलेगा तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 नियमावली 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी खुद बिना मास्क के नजर आये.
इसके अलावा डीएम ने दो पहिया वाहनों पर दो लोगों के बैठने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिए दूरी बना कर रहें. साथ ही उन्होंने सुभाष गंज में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसी का पालन जरूर कराएं.
झांसी: बिना मास्क पहने निरीक्षण पर निकले डीएम, लोगों को मास्क न लगाने पर दी कार्रवाई की चेतावनी - coronavirus update uttar pradesh
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डीएम आंद्रा वामसी बिना मास्क के ही शहर के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क नहीं पहनने पर चेतावनी दी. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के हर व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
बिना मास्क के निरीक्षण करते डीएम आंद्रा वामसी
डीएम ने जिले के सीपरी बाजार, बड़ा बाजार, ओरछा गेट तथा एवट मार्केट इलाके का भी निरीक्षण किया और लोगों को सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया.