उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: डीएम बोले, एमएलसी चुनाव को पंचायत चुनाव के ट्रायल के रूप में लें - उत्तर प्रदेश विधान परिषद

झांसी में एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम ने मजिस्ट्रेटों और प्रभारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव को पंचायत चुनाव के ट्रायल की तरह लें.

etv bharat
एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम-एसपी की बैठक

By

Published : Nov 8, 2020, 12:09 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खण्ड निर्वाचन सीट पर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने नगर निगम सभागार में शनिवार को अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेस्टिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी, सह-प्रभारी और आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए गठित टीम के सदस्यों को निर्वाचन को शान्तिपूर्वक और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिया.

कोविड पर खास सतर्कता

डीएम ने कहा कि इस निर्वाचन को पंचायत निर्वाचन के ट्रायल के रूप में लें. क्योंकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ही कराई जाएगी. डीएम ने कहा कि स्नातक निर्वाचन-2020 में कोविड-19 के सुरक्षा सम्बन्धित सभी उपायों का पालन करना है. यदि पोलिंग पार्टी में कोई कोविड संदिग्ध है या बीमार है तो उसे तत्काल रिप्लेस किया जाए. इसके लिए सेन्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र का कम्न्यूनिटी प्लान बना लें, ताकि कम समय में चिकित्सा सुविधा दी जा सके.

मेडिकल टीमें भी रहेंगी उपलब्ध

डीएम ने कहा कि क्षेत्र में रिजर्व एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली जाए. छोटी सी छोटी लापरवाही भी निर्वाचन को प्रभवित कर सकती है. मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइजर, फेस मास्क, ग्लब्स, साबुन, पानी, थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाना अनिवार्य है. पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ ही मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

मतदान केंद्रों के भ्रमण के निर्देश

डीएम ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड निर्वाचन-2020 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समस्त जोनल और कार्यकारी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लें और सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें. मतदेय स्थल पर सीसीटीवी सहित सफाई-व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन सुनिश्चित किए जाने की तैयारी कर लें. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीएमओ डॉ. गजेन्द्र कुमार निगम, एसपी देहात राहुल मिठास, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details