झांसी: रेल मंडल झांसी ने मई 2021 में 10,839 वैगन पर 5,96,514 टन वजन लदान करते हुए 64,34,39,999 रुपये का राजस्व अर्जित कर पिछले वर्ष के मई महीने की तुलना में आमदनी में 96.40 प्रतिशत का इजाफा किया. कोविड काल में जब यात्री गाड़ियों की संख्या बेहद कम हो गई हैं, तब झांसी रेल मंडल के अफसरों ने अपने प्रयासों से मालभाड़े से होने वाली आमदनी को बढ़ाने के लिए कई नए कदम उठाए और उन्हें इसमें सफलता भी मिली.
आमदनी, वजन और वैगनों की संख्या में इजाफा
साल 2020 में मई महीने में 6833 वैगन पर 3,78,165 टन वजन माल का लदान कर 32,76,15,818 रुपये की आमदनी हासिल की थी. पिछले साल के मई की तुलना में इस साल 2021 मई में आमदनी, वजन और वैगनों की संख्या तीनों में ही बढ़ोत्तरी हुई है. वैगनों की संख्या में 58.63 प्रतिशत, वजन में 57.74 प्रतिशत और आमदनी में 96.40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी झांसी मंडल रेलवे ने हासिल करने में सफलता पाई है.