उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी-बबीना रेल खंड पर तीसरी लाइन पर 130 की स्पीड से दौड़ा रेल इंजन - रेल प्रशासन

झांसी में शुक्रवार को झांसी-बबीना रेलखंड पर इंजन दौड़ाकर इस ट्रैक का स्पीड ट्रायल किया गया. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल रेल प्रशासन ने झांसी-बबीना रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इस खंड का रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद उनकी अनुमति से रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू होगा.

130 की स्पीड से दौड़ा रेल इंजन
130 की स्पीड से दौड़ा रेल इंजन

By

Published : Jul 24, 2021, 4:16 AM IST

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल रेल प्रशासन ने झांसी-बबीना रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शुक्रवार को इस रेलखंड पर इंजन दौड़ाकर इस ट्रैक का स्पीड ट्रायल किया गया. इस दौरान रेलवे के तकनीकि विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की में मौजूदगी में इंजन को नव संस्थापित तीसरी रेल लाइन पर तेज गति से चलाया गया.

इस खंड का रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद उनकी अनुमति से रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू होगा. इस ट्रैक पर शुक्रवार को 130 किमी प्रति घंटे की गति से इंजन दौड़ाकर परीक्षण किया गया. यह नई तीसरी लाइन पहले से ही क्षमता से अधिक उपयोग वाले खंड पर ट्रैफिक का दबाव कम कर देगी. इस नए रेलवे लाइन के शुरू हो जाने के बा न केवल मालगाड़ियों की तेज आवाजाही हो सकेगी बल्कि अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के लिए जगह भी उपलब्ध कराएगा.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी से बबीना के मध्य लगभग 25 किमी के रेलखंड पर तीसरे ट्रैक के निर्माण का काम पूरा करने यहां सिग्नलिंग सिस्टम की भी स्थापना की जा चुकी है. आज इस ट्रैक पर इंजन को तेज गति से दौड़ाकर ट्रैक का परीक्षण किया गया है. अब प्रयास होगा कि जल्द से जल्द सीआरएस से इस ट्रैक का निरीक्षण कराकर उनकी अनुमति हासिल करें जिससे इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details