झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में लदान किये गए 7,566 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मार्च महीने में 12,057 वैगनों में लदान किया गया. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 59.36 प्रतिशत की वृद्धि है.
माल लदान में वजन के लिहाज से पिछले वर्ष मार्च महीने में लदान किए गए 3,40,586 टन माल के स्थान पर इस वर्ष मार्च महीने में 6,73,692 टन माल का लदान करते हुए झांसी मण्डल में 72.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. माल भाड़े में पिछले वर्ष के मार्च महीने के 39.5 करोड़ के स्थान पर वर्तमान वर्ष के मार्च महीने में 60.7 करोड़ राजस्व अर्जित कर अभूतपूर्व 53.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.