झांसी:पौधारोपण को लेकर बुलाई गई बैठक में अफसरों के जवाब से नाराज झांसी मंडल की कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने जमकर फटकार लगाई. आवास-विकास के अफसरों को फटकार लगाते हुए कमिनश्नर ने कहा कि मैं देख रही हूं कि अधिकारियों को पता ही नहीं है कि शासनादेश क्या है, यह शर्मनाक है. मुझे अफसोस है, कि आप लोगों को कागज पढ़ने की आदत ही नहीं है. एक बार अधिकारी बन गए और मंडल स्तर पर आ गए तो बड़े अधिकारी हो गए. बाबू जो पढ़कर बता देगा, वह समझ में आ जाएगा.
झांसी में अधिकारियों से बोलीं कमिश्नर- 'आपको शर्म आनी चाहिए' - transport department
धरती को हरा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को पौधारोपण की जिम्मेदारी सौंपी है. झांसी मण्डल के अधिकारियों में पौधारोपण को लेकर लापरवाही सामने आई है, जिससे नाराज मंडल कमिश्नर ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.
झांसी में अधिकारियों पर भड़कीं कमिश्नर.
अफसरों की लापरवाही से नाराज कमिश्नर-
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण की तैयारी चल रही है और सभी विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं.
- लक्ष्य को हासिल करने और उनकी प्रगति को लेकर कमिश्नर ने बैठक बुलाई थी.
- आवास-विकास विभाग के अफसरों से जब कमिश्नर ने लक्ष्य को लेकर जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
- अफसरों के जवाब से कमिश्नर भड़क गईं और अफसरों को जमकर फटकार लगाई.
- बैठक में औद्योगिक विकास, परिवहन विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग के अफसरों को लक्ष्य में पीछे रहने पर फटकार लगाई.
बैठक में वृक्षारोपण को लेकर अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. मंडल का इस वर्ष का लक्ष्य 67 लाख वृक्षारोपण का है. वन विभाग और उद्यान विभाग के पास 85 लाख पौधे उपलब्ध हैं. बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि 25 जुलाई तक गड्ढे खुद जाने चाहिए. जिन विभागों की प्रगति धीमी है, उनके अफसरों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं.
-कुमुदलता श्रीवास्तव - कमिश्नर, झांसी मंडल