उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: झांसी DM ने होटल में की स्टाफ नर्सों के क्वारंटाइन की व्यवस्था - etv bharat impact

यूपी के झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सों की समस्याओं पर ईटीवी भारत की खबर का असर दिखाई दे रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम आंद्रा वामसी ने स्टाफ नर्सों के ठहरने की व्यवस्था होटल में करवाने के निर्देश दिए.

डीएम आंद्रा वामसी.
डीएम आंद्रा वामसी.

By

Published : May 9, 2020, 11:49 AM IST

झांसी:जिले मेंईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सों की समस्याओं को डीएम आंद्रा वामसी ने संज्ञान में लिया है. डीएम आंद्रा वामसी ने मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्सों के ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते डीएम आंद्रा वामसी.

बता दें कि तीन दिन पहले कोविड-19 अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने क्वारंटाइन की व्यवस्था न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था. नर्सों की समस्याओं को लेकर किए गए प्रदर्शन की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम आंद्रा वामसी के निर्देश पर स्टाफ नर्सों को होटल में रहने की व्यवस्था कराने के साथ ही उन्हें मेडिकल कॉलेज से लाने और ले जाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है.

ईटीवी भारत पर प्रकाशित की गई खबर.

स्टाफ नर्सों को होटल में ही भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है. साथ ही स्टाफ नर्सों की अन्य मांगों का निराकरण करने के लिए डीएम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए हैं. डीएम आंद्रा वामसी ने ईटीवी भारत को बताया कि मेडिकल स्टाफ को पहले से ही घर न भेजकर होटल में रहने की व्यवस्था की गई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना नहीं मिलने के कारण समस्या हुई थी. अब इन्हें होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है. झांसी में होटलों में 650 कमरों की व्यवस्था की गई है. होटल में ही रहने, खाने, लॉन्ड्री सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें-झांसी: कोविड-19 अस्पताल में तैनात नर्सों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details