झांसी: जिले को 26,695 किसानों के केसीसी कार्ड बनवाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. जिले के राजस्व, कृषि और विकास विभाग मिलकर किसानों से केसीसी कार्ड के लिए संवाद कर रहे हैं. दिसंबर में 7, 9 और 10 दिसंबर को प्रत्येक ग्राम में विशेष शिविर लगाकर किसानों के केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे.
बैठक में की गई चर्चा
शनिवार को मोंठ तहसील सभागार में केसीसी संतृप्तिकरण समिति की बैठक तहसीलदार डॉ. लालकृष्ण की अध्यक्षता में हुई. डीएम के निर्देश पर राजस्व, कृषि और विकास विभाग के अधिकारियों ने एक साथ बैठक कर किसानों के केसीसी कार्ड शत प्रतिशत बनाये जाने पर चर्चा की. तहसीलदार डॉक्टर लालकृष्ण ने कहा कि डीएम के निर्देश पर जिले के किसानों के केसीसी कार्ड वरीयता के आधार पर बनना है. पीएम सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों के कार्ड ऑनलाइन भरे जाने हैं. उन लाभार्थियों के अभिलेख लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा कृषि विभाग का कृषि प्राविधिक सहायक एकत्र करके बैंक में जमा करेंगे. इससे प्रधानमंत्री सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसानों के शत-प्रतिशत केसीसी कार्ड बन सकें.