झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों को झांसी विकास प्राधिकरण का नया लोगो तैयार करने की जिम्मेदारी मिलेगी. इसके लिए विद्यार्थियों की एक प्रतिस्पर्धा आयोजित कराई जाएगी. झांसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में पिछले दिनों इस बात पर चर्चा हुई जिसके बाद लोगो बदलने की रणनीति तैयार हुई.
झा.वि.प्रा. का बदलेगा चिन्ह, ललित कला संस्थान के विद्यार्थी बनाएंगे नया लोगो - jhansi development authority
यूपी के झांसी जिले में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों को झांसी विकास प्राधिकरण का नया लोगो तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय.
तैयार किया जाएगा नया लोगो
- झांसी विकास प्राधिकरण इस बात की तैयारी में है कि एक नया बेहतर और आकर्षक लोगो तैयार किया जाए.
- झांसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में नया प्रस्ताव पारित किया गया है.
- जिसमें वर्तमान लोगो को बदलकर नया लोगो तैयार किये जाने की बात कही गई है.
- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा आयोजित कराई जाएगी.
- प्रतिस्पर्धा में जो बेहतर लोगो तैयार होगा, उसका चयन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ताजनगरी में प्रदेश के 400 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ी दिखा रहे टूर्नामेंट में दमखम
नये लोगो के लिए फाइन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों की एक प्रतिस्पर्द्धा कराई जाएगी. बहुत जल्द तैयारी कर हम एक प्रतियोगिता कराएंगे और झांसी विकास प्राधिकरण का एक नया लोगो चयनित करेंगे. बोर्ड से स्वीकृति मिल जाने पर लोगो बदल जाएगा.
-सर्वेश कुमार, उपाध्यक्ष, झा. वि. प्रा.