उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में बढ़ रहा कोरोना: 68 दिन बाद 7 नए पाॅजिटिव केस मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 पहुंची

By

Published : May 20, 2022, 7:50 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:43 AM IST

झांसी में में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में 7 नए पाॅजिटिव केस पाए गए हैं. अब 68 दिन बाद झांसी में एक दिन में 7 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
कोरोना

झांसी: जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में 7 नए पाॅजिटिव केस पाए गए हैं. अब 68 दिन बाद झांसी में एक दिन में 7 नए मामले सामने आए हैं. अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई है. अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. पिछले 3 दिन में कोरोना के 9 केस सामने आ चुके हैं. जबकि, बीते गुरुवार को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दिन गुरुवार को 1333 सैंपलों की जांच में 5 लोग काेरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें आरटीपीसीआर से 498, चिप बेस्ड जांच ट्रूनेट से दो और एंटीजन किट से 833 सैंपलों की जांच हुई. जनपद में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 17 है. कोई भी मरीज अस्पताल में नहीं है. वहीं, एक मरीज काेरोना से ठीक हो गया है. कोरोना के 17 मरीजों में से 13 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि दो अन्य जिलों और दो अन्य राज्यों में अपना इलाज करा रहे हैं. लगातार केस बढ़ने से रिकवरी रेट भी घटकर 98.44 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के छठवें दिन बढ़े केस, 24 घंटे में 147 नए मरीज मिले

जिले में अब तक 44,606 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 675 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 43,914 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें से 26,372 लोगों ने घर पर ही इलाज कर कोरोना को हराया है. बाकी को अस्पताल की जरूरत पड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 21, 2022, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details