झांसी: जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में 7 नए पाॅजिटिव केस पाए गए हैं. अब 68 दिन बाद झांसी में एक दिन में 7 नए मामले सामने आए हैं. अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई है. अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. पिछले 3 दिन में कोरोना के 9 केस सामने आ चुके हैं. जबकि, बीते गुरुवार को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दिन गुरुवार को 1333 सैंपलों की जांच में 5 लोग काेरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें आरटीपीसीआर से 498, चिप बेस्ड जांच ट्रूनेट से दो और एंटीजन किट से 833 सैंपलों की जांच हुई. जनपद में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 17 है. कोई भी मरीज अस्पताल में नहीं है. वहीं, एक मरीज काेरोना से ठीक हो गया है. कोरोना के 17 मरीजों में से 13 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि दो अन्य जिलों और दो अन्य राज्यों में अपना इलाज करा रहे हैं. लगातार केस बढ़ने से रिकवरी रेट भी घटकर 98.44 प्रतिशत पर पहुंच गया है.