उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अचानक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने से होती है दिक्कत: झांसी कमिश्नर - प्रवासी मजदूरों के आने से दिक्कत

झांसी कमिश्नर रक्सा थाना क्षेत्र में स्थित यूपी-एमपी सीमा की व्यवस्थाओं की जायजा लेने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अचानक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने से दिक्कत होती है.

jhansi commissioner inspected raska up mp border
झांसी कमिश्नर ने रस्का क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा का किया निरीक्षण

By

Published : May 24, 2020, 9:39 AM IST

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में स्थित यूपी-एमपी सीमा पर कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि उस समय ज्यादा दिक्कत होने लगती है, जब अचानक से प्रवासी मजदूरों का बड़ा जत्था बॉर्डर पार करता है.

यूपी के अंदर प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. कमिश्नर के साथ मौके पर पहुंचे आईजी सुभाष सिंह बघेल ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.

महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से प्रवासी मजदूर लौट कर आ रहे हैं. वे सभी रक्सा बैरियर से होकर गुजर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जा रहे हैं. अब ऐसे प्रवासी मजदूरों के आने की संख्या कम हो गई है. अब इन्हें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार बसों के माध्यम से भेज रही है.

उन्होंने कहा जैसे ही प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर आते हैं, जनपद प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाता है. बड़ी तादात में सभी को भोजन कराने के लिए कम्युनिटी किचन चल रही हैं. इसके अलावा पेयजल और मेडिकल की सुविधा भी दी जा रही है. इसके बाद इन्हें इनके गंतव्य तक भिजवाने की व्यवस्था की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details