झांसी:शनिवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोविड एल-3 हॉस्पिटल व इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मण्डलायुक्त ने मरीजों को समय से चाय-नाश्ता व गुणवत्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड की जांच पर जोर देते हुए कहा कि सभी मरीजों की शत-प्रतिशत जांच कराई जाए.
झांसी मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका इलाज संवेदनशील होकर किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी नियमित ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों से उनके परिवारजनों की बात जरूर कराई जाए ताकि उन्हें उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त हो सके.