उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कमिश्नर ने मास्क बनाते हुए वीडियो किया जारी, कहा घर पर ही करें तैयार - झांसी में कोरोना वायरस अपडेट

यूपी के झांसी में कमिश्नर ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो खुद मास्क बनाने की विधि बता रहे हैं. उन्होंने कहा घर बैठे ही मास्क बनाया जा सकता है.

कमिश्नर ने मास्क बनाते हुए वीडियो किया जारी
कमिश्नर ने मास्क बनाते हुए वीडियो किया जारी

By

Published : Apr 9, 2020, 8:38 AM IST

झांसी: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते मास्क की डिमांड पूरी दुनिया में हो रही है. हाल में हर किसी के लिए मास्क खरीदना आसान नहीं है. झांसी मंडल के कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा का कहना है कोरोनावायरस से बचाव के लिए घर में ही मास्क बनाया जा सकता है. कमिश्नर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे खुद मास्क बनाने की विधि बता रहे हैं.

एन 95 मास्क मेडिकल स्टाफ के लिए जरूरी
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मास्क एक बड़ा हथियार साबित हो रहा है. हालांकि, ज्यादातर लोग एन 95 मास्क हासिल करना चाहते हैं. लेकिन सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि एन 95 मास्क मेडिकल स्टाफ के लिए ही जरूरी है. बाकी सभी लोग साधारण मास्क से काम चला सकते हैं.

घर पर ही तैयार करें मास्क
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने वीडियो के जरिए बताया कि रुमाल के दोनों ओर रबड़ बैंड लगाकर मास्क तैयार किया जा सकता है. रबड़ बैंड कानों में न चुभे इसके लिए कोई सूती धागा लिया जा सकता है. यह मास्क किसी भी सूती कपड़े से बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा साफ मास्क पहनना जरूरी है. हर कोई अपने लिए घर में 2 मास्क तैयार कर ले. हर रोज मास्क को साबुन से धोएं और बदल-बदल कर पहनें, क्योंकि एक ही मास्क लगातार पहनना घातक भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details