झांसीः हीरोज ग्राउंड मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़ा हुआ ऐतिहासिक स्थल है, यहां वे शुरुआती दिनों में हॉकी की प्रैक्टिस किया करते थे. उनसे जुड़ी स्मृतियों को संरक्षित करने के मकसद से हीरोज ग्राउंड पर एक संग्रहालय तैयार किया जा रहा है. जिसमें मेजर ध्यानचंद से जुड़ी स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा.
झांसी विकास प्राधिकरण इस मैदान को नया स्वरूप देने और इसके जीर्णोद्धार का काम कर रहा है. मैदान पर आधुनिक रबर ट्रैक और वीआईपी सिटिंग हाल बनाया जा रहा है. पूरे मैदान में उपजाऊ मिट्टी डालकर घास लगाई जा रही है. यहां इस तरह की लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रात में भी मैच आयोजित हो सकें. मैदान के पूरे सौन्दर्यीकरण के लिए लगभग 4 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
साल 2019 में मैदान को आधुनिक रूप देने के लिए भूमिपूजन किया गया. तभी से मैदान के आधुनिकीकरण और सौन्दर्यीकरण का काम शुरू किया गया. कार्य योजना के तहत ग्राउंड के चारों ओर की बाउंड्रीवॉल बनाया गया है. मैदान के अंदर चारों ओर पांच फीट चौड़ा सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरा ट्रैक रबड़ की तरह होगा, जो ट्रैक पर घूमने वालों के लिए काफी आरामदायक और लाभकारी साबित होगा.