झांसी: भाजपा विधायक का आरोप, आलाधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन - विधायक रवि शर्मा
झांसी सदर सीट से भाजपा विधायक रवि शर्मा ने जिले के खनन माफियाओं का मुखर विरोध शुरू कर दिया है. विधायक ने सरकार से मांग की है कि बेतवा नदी में पनडुब्बी और मशीनों से किये जा रहे बालू खनन पर रोक लगाई जाए. उन्होंने इस जिले के आलाधिकारियों पर बालू खनन माफियाओं से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
झांसी:भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवि शर्मा ने सरकार से मांग की है कि बेतवा नदी में पनडुब्बी और मशीनें लगाकर अवैध रूप से किये जा रहे बालू खनन पर रोक लगाई जाए. विधायक का कहना है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की अनदेखी करते हुए बेतवा नदी में बालू खनन हो रहा है. आलाधिकारियों की भूमिका पर भी भाजपा विधायक ने सवाल खड़े किए हैं.
खुद मौके पर जाकर देखा अवैध खनन
सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि झांसी की वेत्रवती गंगा को हम बेतवा के नाम से पहचानते हैं. इस नदी का पुराणों में भी जिक्र है. यह प्राचीनतम नदी है, लेकिन आज खनन माफिया उस नदी की छाती को चीरकर तमाम बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से खनन कर रहे हैं. वहां पर एनजीटी और खनन विभाग के नियमों का उल्लंघन होते हुए मैंने खुद देखा है.