उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के समर्थकों का तांडव, टोलकर्मियों को दौड़ा-दौड़कार पीटा, अंधाधुंध फायरिंग से जान बचाकर भागे टोलकर्मी - भाजपा नेता का काफिला

झांसी से गुजरने वाले शिवपुरी हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर भड़के भाजपा नेता के समर्थकों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा. समर्थकों के लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग करने पर घबराए कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. 30 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

टोल टैक्स मांगने
टोल टैक्स मांगने

By

Published : May 21, 2022, 7:44 AM IST

Updated : May 21, 2022, 11:31 AM IST

झांसी:शिवपुरी हाईवे के रक्सा टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार की रात को टोल टैक्स मांगने पर भड़के भाजपा नेता तिलक यादव के समर्थकों ने कर्मचारियों को दौड़कर पीटा. बौखलाए समर्थकों ने खूब तोड़फोड़ की. बात यहीं खत्म नहीं हुई, समर्थकों ने लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से घबराए कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रक्सा थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम को भाजपा नेता समेत 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. भाजपा समर्थकों पर टोल प्लाजा की नकदी लूटने का आरोप भी लगाया गया है.

झांसी में शिवपुरी हाईवे पर स्थित रक्सा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली को लेकर बृहस्पतिवार की रात भाजपा नेता तिलक यादव का टोल प्लाजा कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद उस समय हुआ जब भाजपा नेता पांच-छह गाड़ियों के काफिले के साथ दिनारा से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

टोल प्लाजा पर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज.

भाजपा नेता का काफिला जब टोल प्लाजा पर पहुंचा को वहां तैनात कर्मचारियों ने टोल टैक्स की मांग की. इससे भाजपा नेता और उनके समर्थक गुस्सा हो गए. उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी. इसके साथ ही नेताजी के समर्थकों ने लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग भी शुरू कर दी. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे.

मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टोल प्लाजा मैनेजर की शिकायत पर भाजपा नेता तिलक यादव, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, नेहाल राजपूत और राजकुमार सहित 30 अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें टोल पर खुलेआम बंदूक लहरा कर दहशत फैलाना और मारपीट, तोड़फोड़ कर बॉक्स में रखी नकदी लूटने का आरोप लगाया गया है.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के करीबी हैं तिलक यादव:तिलक यादव भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वह उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के डायरेक्टर भी रहै हैं. तिलक यादव जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 21, 2022, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details