उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crocodile Attack : पत्थर से ग्रामीणों ने महिला को मगरमच्छ से कैसे बचाया, पढ़ें पूरी कहानी

झांसी में नदी में नहा रही एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकरा सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर पत्थर से हमला कर उसे बचा लिया. घायल महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Crocodile Attack on Woman
Crocodile Attack on Woman

By

Published : May 16, 2023, 7:57 PM IST

देवेन्द्र ने बतया.

झांसी: मोठ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बेतवा नदी में महिला नहाने गई थी. इसी दौरान महिला को मगरमच्छ ने जकड़ लिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर 2 ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. दोनों ग्रामीण ने मगरमच्छ पर पत्थर से प्रहार कर दिया. इसके बाद मगरमच्छ महिला को छोड़कर गहरे पानी में चला गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

मोठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सारन निवासी देवेन्द्र ने बताया कि शंकर पाल के परिवार में शादी है. शादी समारोह में शामिल होने मध्य प्रदेश के सीतापुर निवासी उसकी बेटी सुधा (25) अपने मायके सारन आई हुई थी. मंगलवार को वह तेज गर्मी की वजह से बेतवा नदी में नहाने गई थी. बेतवा नदी में नहाने के दौरान अचानक एक मगरमच्छ ने सुधा का हाथ और पैर अपने मुंह में जकड़ लिया.

सुधा ने घबराकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुन वहां मौजूद लोग नदी के किनारे पहुंच गए. इस दौरान गांव निवासी देवेन्द्र और अर्जुन नदी में कूद गए. दोनों ने एक पत्थर के टुकड़े से मगरमच्छ पर प्रहार करना शुरू कर दिया. पत्थर के प्रहार से घायल होकर मगरमच्छ महिला को छोड़कर गहरे पानी में चला गया.

देवेन्द्र ने बताया कि ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने झांसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. महिला के हाथ और पैर में मगरमच्छ के दांत के गंभीर चोट लगे हुए हैं. हालांकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सीएम कौन: खड़गे की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक, राहुल भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details