झांसी: मोठ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बेतवा नदी में महिला नहाने गई थी. इसी दौरान महिला को मगरमच्छ ने जकड़ लिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर 2 ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. दोनों ग्रामीण ने मगरमच्छ पर पत्थर से प्रहार कर दिया. इसके बाद मगरमच्छ महिला को छोड़कर गहरे पानी में चला गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
मोठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सारन निवासी देवेन्द्र ने बताया कि शंकर पाल के परिवार में शादी है. शादी समारोह में शामिल होने मध्य प्रदेश के सीतापुर निवासी उसकी बेटी सुधा (25) अपने मायके सारन आई हुई थी. मंगलवार को वह तेज गर्मी की वजह से बेतवा नदी में नहाने गई थी. बेतवा नदी में नहाने के दौरान अचानक एक मगरमच्छ ने सुधा का हाथ और पैर अपने मुंह में जकड़ लिया.