झांसी: जनपद की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. हजारों की तादात में प्रवासी मजदूरों के लगातार आवागमन से जिला संवेदनशील होता जा रहा है. गैर राज्यों से हजारों की तादाद में मजदूर अपने घर जाने के लिए झांसी जिले से होकर गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके खाने-पीने और घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करा रहा है.
एडीजी जेएन सिंह पुलिस बल को निर्देश देते हुए. रक्सा थाना क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने गैर राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत करके उनका हाल जाना और पुलिस अफसरों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए.
अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से ही झांसी जिले में काम बढ़ गया है. मुंबई से लेकर इंदौर व मध्य प्रदेश के जिलों से आने वाले मजदूर झांसी से होकर निकल रहे हैं. ऐसे में झांसी जिले में कदम-कदम पर चुनौतियां बढ़ी हैं. हर समय मजदूरों के निकलने के कारण जिला संवेदनशील हो चुका है. ऐसे में पुलिस महकमे को हर समय सतर्क रहने की जरूरत है.
प्रतिदिन एक ट्रेन चलाने की जरूरत
अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने कहा कि यहां मजदूरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रतिदिन कम से कम एक ट्रेन चलाने की आवश्कता है, ताकि मजदूर समय से अपने घर पहुंच सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस मजदूरों का पूरा ध्यान रख रही है, उनको खाना व पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
हर रोज चलाई जा रही 100 बसें
कई राज्यों से मजदूरों को इकट्ठा करके यूपी की सीमा पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे मजदूरों के लिए हर रोज 100 बसें चलाकर उन्हें घर भेजा जा रहा है. उन्होंने, इस बेहतर कार्य पर आईजी सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव की सराहना भी की.