झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में समाजवादी पार्टी के नेता पर भतीजी से छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया था. पीड़ित भतीजी का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता ने झांसी एसएसपी से आरोपी द्वारा गवाहों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा दिलाने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी के नेता केशभान सिंह पटेल पर अपनी सगी भतीजी पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, छेड़खानी करने और जान से मारने की नीयत से फायर करके धमकाने के आरोप में 3 मार्च को थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़िता एक अधिवक्ता भी है. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा मुकदमा डेढ़ महीने के अथक प्रयास के बाद लिखा गया है. जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया वे सभी गंभीर हैं. इसके बाद भी आज तक आरोपी सपा नेता केशभान सिंह पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह खुलेआम घूम रहा है और मेरे गवाहों को लगातार धमका रहा है.
विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक बजरंग चौकी रोहित कुमार 3 दिन पहले मेरे घर पर जांच के लिए आए थे. उन्होंने गवाहों को भी बुलाया था, जिसमें हमारे 4 गवाह थे. काफी समय तक पूछताछ की गई लेकिन, किसी भी गवाह का न कोई बयान वीडियो में रिकॉर्ड किया गया और ना ही किसी कागज पर लिखे गए. सिर्फ उन्होंने गवाहों के आधार कार्ड लिए और फोन नंबर लेकर चले गए. पीड़िता ने विवेचना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारे कई गवाहों को घर में घुस कर धमकाया भी है. कई गवाहों को फोन कर भी धमकाया है.