झांसी: लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में जनपद में मजदूरों की घर वापसी हुई है. इसके साथ ही काम-धंधे बन्द होने के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत देने के मकसद से हर गांव में एक तालाब खोदने की योजना पर काम शुरू होने जा रहा है. साथ ही 'एक गांव-एक तालाब' योजना के तहत झांसी में लगभग पांच सौ तालाब खोदे जाएंगे.
झांसी: प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार, 500 तालाब बनाए जाएंगे - झांसी लॉकडाउन
यूपी के झांसी जिले में प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने रोजगार देने की योजना बनाई है. जिले में 'एक गांव-एक तालाब' योजना के तहत करीब पांच सौ तालाब खोदे जाएंगे. जिससे मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा.
मनरेगा के तहत खोदे जाएंगे तालाब
जनपद के सभी गांव में मनरेगा के तहत तालाब खोदे जाएंगे. बारिश के मौसम से पहले इन तालाबों की खुदाई शुरू हो जाएगी. जिससे जल स्तर संवर्धन में भी मदद मिले. साथ ही तालाबों की खुदाई के बाद उसमें बारिश का पानी भरने से भूजल स्तर को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में तालाबों की खुदाई से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3701
500 तलाब खोदे जाने का लक्ष्य
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि हर गांव में एक तालाब की खुदाई करने का लक्ष्य है. साथ ही मनरेगा में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को इस काम में लगाया जाएगा. इसके साथ ही गांव में अन्य छोटे निर्माण काम भी शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्रों के निर्माण के काम से भी लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जाएगी.