उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सड़कों की सेहत सुधारने पर जेडीए खर्च करेगा 11 करोड़ - झांसी खबर

यूपी के झांसी जिले में सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और नए सड़कों के निर्माण पर विकास प्राधिकरण 11 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करेगा. यह कार्य तीन से छह महीने में ये सभी काम पूरे करा लिए जाएंगे.

etv bharat
सड़कों की सेहत सुधारने पर जेडीए खर्च करेगा 11 करोड़

By

Published : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST

झांसी: शहर की सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और नए सड़कों के निर्माण पर झांसी विकास प्राधिकरण 11 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करेगा. विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत के साथ ही कई जगहों पर नई सड़कों का भी निर्माण करने जा रहा है. अनुमान है कि तीन से छह महीने में ये सभी काम पूरे करा लिए जाएंगे.

विकास प्राधिकरण वार्ड नम्बर 26 में खाती बाबा से शिवपुरी सम्पर्क मार्ग तक 2.78 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराएगा. इसके अलावा गुमनावारा मेन रोड से पिछोर तक सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण पर 2.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही कुंज बिहारी मंदिर के पास इंटरलॉकिंग का काम, बालाजी रोड पर सड़क चौड़ीकरण का काम, पाली पहाड़ी के लिये सम्पर्क मार्ग का निर्माण, मुक्ताकाशी मंच के पास सड़क चौड़ीकरण, राजगढ़ में सड़क चौड़ीकरण और आफिसर्स कॉलोनी में इंटरलॉकिंग का काम कराए जाने की तैयारी है.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के मुताबिक प्राधिकरण क्षेत्र में अवस्थापना मद से आठ काम कराने जाने हैं. ये काम काफी महत्वपूर्ण हैं और जन प्रतिनिधियों से मिले सुझाव के आधार पर इन्हें लिया गया है. लगभग 11.20 करोड़ के काम हैं. अवस्थापना मद में काम स्वीकृत हो जाने के बाद तत्काल इनके टेंडर निकाले जाएंगे. ये उम्मीद लगाई जा रही है कि करीब तीन से चार महीने में ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details