झांसी:जनपद के मऊरानीपुर मे चल रहे जलविहार मेला कार्यक्रम (Jalvihar Mela Program) में आ रही मशहूर डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) सहित अन्य कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरस्त कर दिए गए है. उप जिलाधिकारी मऊ रानीपुर ने पत्र जारी करते हुए बताया की मऊ रानीपुर मे चल रहे जल विहार मेला में हो रहे कार्यक्रम में गुरुवार को सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था. जनपद में हो रही भारी बारिश और नदी में बाइक सवार के बह जाने की घटना को संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अन्य कोई घटना न घटे इसके लिए सारे कार्यक्रम अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिए गए है.
गौरतलब है कि झांसी के मऊरानीपुर (Mauranipur of Jhansi) में 154 वे जलविहार मेला महोत्सव का आयोजन कई दिनों से चल रहा है. इस आयोजन के अंतर्गत मेले के साथ-साथ हर रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित होते है. इसी के तहत अखिल भारतीय स्वीट नाइट में विश्व प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था और प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे बुंदेलखंड से लोग आने भी लगे थे लेकिन गुरुवार से हो रही लगातार बारिश के चलते और सुखनई नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से तेज बहाव में बाइक सवार युवक के डूब जाने का हवाला देते हुए अग्रिम कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है.