उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम से पहले नदी में बह गया युवक - झांसी में डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम निरस्त

झांसी में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते बाइक समेत सुखनई नदी में युवक के बह जाने से मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.

etv bharat
नदी में बह गया युवक

By

Published : Sep 15, 2022, 8:59 PM IST

झांसी:जनपद के मऊरानीपुर मे चल रहे जलविहार मेला कार्यक्रम (Jalvihar Mela Program) में आ रही मशहूर डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) सहित अन्य कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरस्त कर दिए गए है. उप जिलाधिकारी मऊ रानीपुर ने पत्र जारी करते हुए बताया की मऊ रानीपुर मे चल रहे जल विहार मेला में हो रहे कार्यक्रम में गुरुवार को सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था. जनपद में हो रही भारी बारिश और नदी में बाइक सवार के बह जाने की घटना को संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अन्य कोई घटना न घटे इसके लिए सारे कार्यक्रम अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिए गए है.

गौरतलब है कि झांसी के मऊरानीपुर (Mauranipur of Jhansi) में 154 वे जलविहार मेला महोत्सव का आयोजन कई दिनों से चल रहा है. इस आयोजन के अंतर्गत मेले के साथ-साथ हर रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित होते है. इसी के तहत अखिल भारतीय स्वीट नाइट में विश्व प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था और प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे बुंदेलखंड से लोग आने भी लगे थे लेकिन गुरुवार से हो रही लगातार बारिश के चलते और सुखनई नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से तेज बहाव में बाइक सवार युवक के डूब जाने का हवाला देते हुए अग्रिम कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में चलती ट्रेन के ऊपर गिरी हाईटेंशन लाइन, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

वहीं, इसकी खबर मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा लेटर जारी कर दी गई है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते सुबह सुखनई नदी में बाइक सवार युवक बह गया, जिसकी पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है. इसी के चलते तहसील प्रशासन द्वारा समस्त प्रोग्रामों को निरस्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details