उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोल्डन ब्रिज फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म 'जल दानव' - फिल्म जल दानव

दो अवॉर्ड विनर जल संकट पर आधारित फिल्म 'जल दानव' जून माह में गोल्डन ब्रिज इस्ताम्बुल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी. फिल्म में बुन्देलखण्ड के जल संकट, सामाजिक परिस्थितियां और महिला अपराधों को रेखांकित किया गया है.

फिल्म 'जल दानव' का पोस्टर.
फिल्म 'जल दानव' का पोस्टर.

By

Published : May 21, 2021, 1:18 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:55 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड के जल संकट पर बनी फिल्म 'जल दानव' जून महीने में गोल्डन ब्रिज इस्ताम्बुल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म की शूटिंग झांसी के समीपवर्ती ललितपुर जनपद में हुई है, जबकि झांसी के कई कलाकारों को फिल्म में अभिनय का मौका मिला है. निर्देशक और लेखक बिक्रमजीत गुप्ता की इस शार्ट फिल्म में पानी की समस्या के साथ सामाजिक परिस्थितियों और महिलाओं पर होने वाले अपराधों को भी रेखांकित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-विश्व जल दिवसः भारत में गहरा रहा जल संकट, बूंद-बूंद बचाने की जरूरत


झांसी के कलाकारों ने किया है अभिनय
फिल्म जल दानव में झांसी के रंगकर्मी और अभिनेता आरिफ शहडोली ने भी अभिनय किया है. इसके अलावा जिले के ही अभिनेता राम कुमार वर्मा ने भी इन शार्ट फिल्म में अभिनय किया है. इस फिल्म की शूटिंग तालबेहट(ललितपुर) में हुई है. बुन्देलखण्ड के जल संकट और इससे जुड़े अन्य विषय कहानी में बेहद मार्मिक रूप से प्रदर्शित किए गए हैं. फिल्म की कहानी में एक मार्मिक घटना शामिल है, जिसमें गांव में जल स्रोत न होने और दूर दराज से पानी लाने की कोशिश में महिला और बच्ची को किस तरह की यौन उत्पीड़न की घटना का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें-भू-जल संकट पर सिंचाई विभाग की बड़ी पहल, आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

जल संकट पर ध्यान खींचने की कोशिश
ये फिल्म अब तक छह फेस्टिवल्स में प्रदर्शित हो चुकी है, जबकि दो जगह इसे अवॉर्ड भी मिला है. अभी तक यह फिल्म 17 फेस्टिवल्स के लिए नामांकित हो चुकी है. जून महीने में इस फिल्म को गोल्डन ब्रिज इस्ताम्बुल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा. निर्देशक बिक्रमजीत गुप्ता ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग पानी के संकट का सामने कर रहे हैं. हमने सांकेतिक रूप में बुन्देलखण्ड को चुना, लेकिन ऐसी समस्याएं देश के कई अंचलों में मौजूद है. फिल्म इस विषय पर लोगों का ध्यान खींचने की एक कोशिश है.

Last Updated : May 21, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details