झांसीः जिले में उत्कल एक्सप्रेस में धर्मांतरण के शक में ननों के साथ दुर्व्यवहार और ट्रेन से झांसी स्टेशन पर जबरन उतारे जाने के मामले में जेल भेजे गए हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में शनिवार को व्यापारी संगठन ने प्रेस कांफ्रेंस की. शुक्रवार को जीआरपी ने अंचल अड्जरिया, पुरुकेश अमरिया और अजय शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गिरफ्तारी का विरोध
जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में गिरफ्तारी का विरोध जताया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा संगठन के पदाधिकारी अंचल अड़जरिया की पिछले दिनों जीआरपी ने अनैतिक रूप से गिरफ्तारी की है. पिछले दिनों झांसी स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर धर्मांतरण से संबंधित सूचना दी थी और अंचल अड़जरिया को भी मामले से अवगत कराया गया था.