झांसी: जिले में अंतरिक्ष कार्यक्रम की जानकारियां और उपलब्धियां स्कूली विद्यार्थियों तक पहुंचाने के मकसद से बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को हुआ. प्रदर्शनी के पहले दिन झांसी और आसपास के जिलों से आए स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की उपलब्धियों और कार्यक्रमों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की.
झांसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में शुरू हुई इसरो की प्रदर्शनी - isro exhibition started at bundelkhand university
झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष कार्यक्रम की जानकारियां और उपलब्धियां स्कूली विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में शुरू हुई इसरो की प्रदर्शनी.
विक्रम साराभाई की स्मृति में अंतरिक्ष प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इसमें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास से लेकर अब तक की सारी जानकारी दी जा रही है. पैनल के माध्यम से बच्चों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इसरो ने आज तक क्या-क्या किया है. अंतरिक्ष तकनीकी में हम कहां पहुंच गए हैं. हम विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न कर रहे हैं और उनकी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं.
-जीतेन्द्र खडडे, अंतरिक्ष वैज्ञानिक