झांसी:जिले के राजकीय संग्रहालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की महिला चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई. रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित इस प्रदर्शनी को 'मनु अंतर्राष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी' नाम दिया गया है. कार्यक्रम में महिला चित्रकारों को सम्मानित भी किया गया. बुन्देलखण्ड आर्ट सोसाइटी और राजकीय संग्रहालय ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है.
झांसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी में महिलाओं को मिला सम्मान और मेडल - झांसी समाचार
यूपी के झांसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिला चित्रकारों को प्लेटफार्म प्रदान किया गया. अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली तीन महिलाओं को इस मौके पर मनु सम्मान से सम्मानित किया गया.
महिलाओं को मिला सम्मान और मेडल
चित्रकारों ने की कार्यक्रम की सराहना
चित्रकार श्रृंखला साहू ने बताया कि महिलाओं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है. प्रदर्शनी के माध्यम से जिस तरह महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वह सराहनीय है. कार्यक्रम की संयोजक पारुल ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी के साथ वुमन अचीवर्स अवार्ड भी दिया गया है. प्रदर्शनी में बहुत तरह के चित्र लगाए गए हैं और अधिकांश महिलाओं पर केंद्रित हैं.