झांसी: महिला दिवस के अवसर पर जिले के राजकीय संग्रहालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस प्रदर्शनी में देश और विदेश की महिला चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई. रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरित होकर कार्यक्रम का नाम मनु रखा गया. कार्यक्रम में इंटरनेशनल शूटर इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता सहित अन्य महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया.
कई महिलाओं ने लिया हिस्सा
बुन्देलखण्ड आर्ट सोसाइटी और झांसी के राजकीय संग्रहालय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह खास आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की महिला चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा स्पेन, इटली और ब्राजील की महिला चित्रकारों की भी पेंटिंग्स इस प्रदर्शनी में देखने को मिलीं.
सामाजिक योगदान के लिए सम्मान
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में योगदान करने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया. झांसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंटरनेशनल शूटर डॉ. रंजना गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी डॉ. नीति शास्त्री और शिक्षिका अर्चना गुप्ता को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इसके अलावा पांच महिला चित्रकारों को भी अवार्ड दिए गए.