झांसी: प्रदर्शनी मैदान पर बन रहे अटल एकता पार्क पर ईटीवी भारत की विशेष खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने अटल एकता पार्क बनाए जाने संबंधित खबर दिखाई थी. खबर में झांसी शहर के लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से कुछ सुझाव झांसी विकास प्राधिकरण के सामने रखे थे. प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन ने इन सुझावों का संज्ञान लेते हुए अफसरों को इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए और ईटीवी भारत का शुक्रिया भी अदा किया.
कलाकारों के लिए उपलब्ध रहेगा ओपन एयर थियेटर
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के मुताबिक अटल एकता पार्क के सम्बंध में ईटीवी भारत के माध्यम से जो सुझाव आए हैं, वे काफी अच्छे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य सुझाव यह आया था कि जो ओपन एयर थियेटर है, उसे कलाकारों के सुपुर्द किया जाए और वह कलाकारों को हमेशा उपलब्ध होता रहे. इस सम्बंध में वह स्थानीय कलाकारों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि यह उन्हीं के लिए बन रहा है और काफी भव्य बन रहा है. यह उन्हें हर समय उपलब्ध होगा. ईटीवी भारत के माध्यम से वह कलाकारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह हमेशा उन्हें उपलब्ध होगा.