उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: हीरोज ग्राउंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश - झांसी विकास प्राधिकरण की बैठक

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंडलायुक्त ने हीरोज ग्राउंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में कमियां हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

etv bharat
विकास प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा.

By

Published : Aug 23, 2020, 6:49 PM IST

झांसी: शनिवार को झांसी विकास प्राधिकरण की 79वीं स्थापना समिति की बैठक हुई. एजेंडे पर चर्चा करते हुए मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्य शुरू किया जाए. उन्हें हर हाल में जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही जिन कार्यों में कमियां रह गई हैं. उपलब्ध धन राशि से उन्हें भी पूरा किया जाए, जिससे की लोगों को लाभ मिल सके. वहीं बैठक में मंडलायुक्त ने प्राधिकरण को लैंड बैंक बनाने के निर्देश दिए.

प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कुछ कार्यों का विस्तार किए जाने का सुझाव दिया. बैठक में प्रस्तावित कार्य पर बिंदुवार चर्चा की गई, जिसमें हीरोज ग्राउंड पर चल रहे कार्यों के अलावा बाकी कार्यों की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर भी चर्चा की गई.

मंडलायुक्त ने कहा कि लगभग 350 लाख रुपये खर्च किया जा चुका है. स्थैटिक ट्रैक की जानकारी लेते हुए उन्होंने दर्शक दीर्घा में शेड लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने मैदान के सौंदर्यीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों के लिए 40 लाख रुपये अनुमानित लागत के प्रस्तावों की मंजूरी दी.

सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी कार्यों के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए कहा कि नगर के विकास व जनमानस को सुविधाएं देने के अलावा नगर के सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जाएं. नगर आयुक्त को नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स हॉस्टल को विकसित किए जाने का सुझाव दिया. बैठक में डीएम आंद्रा वामसी, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details