उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या, 3 दिन बाद मिला शव - झांसी के समाचार

यूपी के झांसी में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या

By

Published : Nov 9, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 9:55 PM IST

झांसी: जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बीते 5 नवम्बर को घर के बाहर खेलते समय बच्ची गायब हो गई थी, जिसके बाद मासूम के परिजनों ने पुलिस में मामले की तहरीर भी दी थी.

आरोप है कि मासूम की हत्या कर शव को धोबीघाट में फेंक दिया गया. मासूम के परिजनों ने गांव में रहने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या.

दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या

  • मामला जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र का है.
  • एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव धोबी घाट में फेंक दिया गया.
  • शुक्रवार को नारायण बाग रोड पर स्थित धोबी घाट में एक शव पड़ा दिखाई दिया.
  • जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
  • परिजनों ने गांव में रहने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है.
  • इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Last Updated : Nov 9, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details