झांसी: जिले में इंडियन ऑयल का पांच किलों का छोटू एलपीजी सिलेंडर गुरुवार को लांच किया गया. इंडियन ऑयल के यूपी राज्य कार्यालय प्रथम के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने इसे लांच किया. यह एलपीजी सिलेंडर इंडेन वितरकों के अलावा इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट और किराना स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
झांसी में इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच - झांसी में पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच
झांसी जिले में इंडियन ऑयल का पांच किलों का एलपीजी सिलेंडर लांच किया गया. यह एलपीजी सिलेंडर इंडेन वितरकों के अलावा इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट और किराना स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच.
राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि हमारी कोशिश है कि इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर छोटू घर-घर पहुंचे. यह सिलेंडर कोई भी कहीं से खरीद सकेगा. यह सिलेंडर पोर्टेबल होगा और इसे कहीं भी लेकर जा सकेंगे. इसे किसी भी रिटेल दुकान पर खाली सिलेंडर देकर सिलेंडर का पैसा भी वापस लिया जा सकता है.