उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच

झांसी जिले में इंडियन ऑयल का पांच किलों का एलपीजी सिलेंडर लांच किया गया. यह एलपीजी सिलेंडर इंडेन वितरकों के अलावा इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट और किराना स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

By

Published : Jan 7, 2021, 8:40 PM IST

इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच.
इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच.

झांसी: जिले में इंडियन ऑयल का पांच किलों का छोटू एलपीजी सिलेंडर गुरुवार को लांच किया गया. इंडियन ऑयल के यूपी राज्य कार्यालय प्रथम के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने इसे लांच किया. यह एलपीजी सिलेंडर इंडेन वितरकों के अलावा इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट और किराना स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच.
शहर में इसकी बिक्री गुरुवार से इंडेन के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और बिक्री केंद्र के अलावा 6 रिटेल आउटलेट और 19 किराने की दुकान पर शुरू कर दिया गया है. लांचिंग कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अरुण प्रसाद, महाप्रबंधक नीतीश श्रीवास्तव सहित इंडियन ऑयल कंपनी के कई अधिकारी मौजूद रहें.


राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि हमारी कोशिश है कि इंडियन ऑयल का पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर छोटू घर-घर पहुंचे. यह सिलेंडर कोई भी कहीं से खरीद सकेगा. यह सिलेंडर पोर्टेबल होगा और इसे कहीं भी लेकर जा सकेंगे. इसे किसी भी रिटेल दुकान पर खाली सिलेंडर देकर सिलेंडर का पैसा भी वापस लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details