उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन डांसरों के रशियन ठुमकों ने झांसी में कराया बवाल, जलविहार महोत्सव में पुलिस को चलानी पड़ीं लाठियां - पुलिस लाठीचार्ज

Ruckus in Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी में चल रहे जलविहार महोत्सव में स्वीट नाईट का आयोजन किया गया था. इसमें डांसर के फूहड़ डांस को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. देखें, वीडियो में पूरी कहानी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 1:38 PM IST

झांसी में बिना अनुमति के हुए कार्यक्रम में पुलिस को चलानी पड़ीं लाठी

झांसी: पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी उत्तर प्रदेश के झांसी के जलविहार महोत्सव में स्वीट नाईट का आयोजन किया गया. इसमें इंडियन डांसर को रशियन स्टाइल में पेश किया गया. डांसर के ठुमकों ने महोत्व में बवाल करा दिया. भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई लोग घायल भी हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

झांसी में बिना अनुमति के हुए कार्यक्रम में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिना अनुमति के हो रहा था कार्यक्रमःझांसी मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें एसएसपी झांसी राजेश एस की रोक के बावजूद स्वीट नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला डांसरों को बुलाया गया था. जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में फूहड़ फिल्मी गानों पर अशोभनीय डांस किया. इसे देखने आई भीड़ अपने आप को नहीं रोक सकी और वह भी डांस करते हुए बेकाबू हो गई.

बेकाबू भीड़ को पुलिस ने पहले बाउंसरों के साथ मिलकर समझाया

इन गानों पर हुआ बवालःजब गाना मैं आई यूपी बिहार लूटने पर...महिला डांसर ने डांस शुरू किया तो भीड़ और अधिक बेकाबू हो गई. इसे देख पुलिस गुस्से में आ गई और उस पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसरों के साथ लाठी चार्ज कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. लाठीचार्ज के कारण कई दर्शक घायल हुए. इनमें एक युवक की आंख में चोट आई, जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई.

बेकाबू भीड़ समझाने से भी नहीं मानी तो पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कीःआनन फानन में उसे सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. हालत गम्भीर होने के कारण घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को पकड़-पकड़ कर पीटा

ये भी पढ़ेंः झांसी में बैंडबाजे के साथ जेसीबी पर निकली भैंसे की शव यात्रा, खूब रोए ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः झांसी रेलवे स्टेशन से कैसे फरार हुए थे बंदी, देखें सीसीटीवी फुटेज, 8 पुलिस वाले निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details