झांसीः दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है. कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर जिले भर के किसान दिन-रात धरने पर बैठे हैं. सर्द मौसम में किसान इसी धरना स्थल पर सोते भी हैं और यहीं खाना बनाकर खाते हैं. किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में कृषि कानूनों के विरोध के साथ ही किसानों के स्थानीय मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जा रहा है.
दिल्ली में किसानों के आंदोलन को समर्थन, यहां भी अनिश्चितकालीन धरना जारी - opposition to central agricultural laws
दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में झांसी के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है. कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर जिले भर के किसान दिन-रात धरने पर बैठे हैं. सर्द मौसम में किसान इसी धरना स्थल पर सोते भी हैं और यहीं खाना बनाकर खाते हैं.
क्या हैं किसानों की मांगे
किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि यहां दो दिसम्बर से आंदोलन चल रहा है. किसानों की मुख्य मांगें कृषि कानूनों को वापस लेने की है. किसानों का कहना है कि जिस बाजार में बैठकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके 70 प्रतिशत खरीददार किसान ही हैं. किसानों का आरोप है कि कृषि बीमा का उनसे प्रीमियम लिया जाता है, लेकिन फसल का नुकसान होने पर भुगतान नहीं दिया जाता. बुन्देलखण्ड में जितने भी बांध बने हैं, उनमें जिन किसानों की जमीन ली गई, उनमें से बहुत सारे किसानों का अभी भी भुगतान नहीं किया गया है. किसानों ने उनको जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की.