उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मुर्गा मार्केट पहुंची पीआरबी के साथ अराजक तत्वों ने की अभद्रता - लॉकडाउन

यूपी के झांसी में पीआरबी टीम के साथ अराजक तत्वों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीआरबी के साथ अराजक तत्वों ने की अभद्रता
पीआरबी के साथ अराजक तत्वों ने की अभद्रता

By

Published : Apr 10, 2020, 8:02 PM IST

झांसी:जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में पीआरबी टीम के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

जानकारी देते सीओ सिटी संग्राम सिंह
जनपद की मंडी चौकी इलाके में मांस आदि का मार्केट है. लॉकडाउन के बाद भी मार्केट में भीड़ जुटने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. शुक्रवार को भी पीआरबी-368 को मार्केट में भीड़ जुटने की सूचना मिली. जिसके बाद पीआरबी टीम ने पहुंचकर भीड़ हटाने का प्रयास किया, इसी दौरान लोग पुलिस टीम से उलझ गए. सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में 10 से 20 लोग एक साथ झुन्ड लगाए खड़े हुए थे. सूचना पाकर मौके पर पीआरबी पहुंची. पीआरबी टीम के साथ लोग अभद्रता करने लगे. पीआरबी टीम ने इसकी सूचना नवाबाद थाने को दी. जिसके बाद मौके पर थाने से पुलिस फोर्स पहुंची और अभद्रता कर रहे दो लोगों को पकड़ कर थाने लाई. उन दोनों पर वैधानिक कारवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details